राम जन्मभूमि का प्रमाण
रामजन्मभूमि और अयोध्या का प्रमाण - (क्या अयोध्या मंदार पर्वत पर स्थित थी ) (कृप्या पूरा पोस्ट पढें) वायुपुराण , हरिवंशपुराण और ब्रह्माण्ड पुराण के अनुसार सांतवें मन्वन्तर के २४वें त्रेता में रामावतार सिद्ध होता है । चौबीसवें त्रेता के सांतवें मन्वन्तर में राम जन्म मानने पर राम का जन्म काल लगभग दो करोड वर्ष पूर्व ठहरता है - " चतुर्विशे युगे विश्वामित्रपुर: सर : रामो दशरथस्यास्य पुत्र पद्मायतेक्षण :" । महाभारत के अनुसार त्रेता और द्वापर की संधि में श्रीरामावतार सिद्ध होता है-" संध्यशे समनुप्राप्ते त्रेताया द्वापरस्य च अहं दाशरथो रामों भविष्यामि जगत्पति:" ।। उक्त रीति के अनुसार अनादिकाल से अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि है । महर्षि वाल्मीकि ने अयोध्या को आदिराजा इक्षकवाकु की राजधानी माना है - " मनु प्रजापति: पूर्वमिक्षकवाकुश्च मनो: सूत: ...
टिप्पणियाँ